मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गिर्राज डंडोतिया के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा- CM शिवराज को मांगनी चाहिए माफी - Dimni Assembly Constituency

बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया के विवादित बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सार्वजनिक रुप से माफी मांगनी चाहिए.' पढ़िए पूरी खबर...

Former Minister Brijendra Singh Rathore
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर

By

Published : Oct 23, 2020, 8:40 PM IST

मुरैना।मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. विकास का मुद्दा तो दूर व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे पर हमला बोला जा रहा है. जहां बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था.उस सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे.

गिर्राज डंडोतिया के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार

गिर्राज ने कमलनाथ पर दिया था विवादित बयान

जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया ने कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इमरती देवी को लेकर कमलनाथ के दिए गए बयान टिप्पणी की थी.' अब इसी बयान पर सियासत शुरु गई है, जिस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जवाबी हमला बोला है.

पढ़े:गिर्राज दंडोतिया के विवादित बयान पर कांग्रेस ने की FIR की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने प्रशासन और चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है. इसी के साथ एक मंत्री का बयान होने के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सार्वजनिक रुप से माफी मांगने की बात भी कही है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि, 'हम लोग इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे, जिसे आयोग को भी संज्ञान में लेना चाहिए.' बृजेंद्र राठौर के अनुसार, चंबल अंचल में बीजेपी हार रही है. इसलिए यह लोग विवादित बयान दे रहे है. इस तरीके की बयानबाजी से कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कहा कि, ये कहीं ना कहीं बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details