मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई लोग अपनी जान भी गवा रहे है. साथ ही कई जिलो में कर्फ्यू लागू होने के बावजूद संक्रमण कम नहीं होने के कारण कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा रहा है. वहीं मुरैना जिले में रविवार को कोरोना मरीजों कि संख्या में गिरावट दर्ज की गई. रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 183 कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए है. जबकि पिछले तीन दिनों से 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. पॉजिटिव नए मरीजों की संख्या तो घटी है, लेकिन मौत के आंकड़े में इजाफा हुआ है जो चिंता का विषय है. वहां कुछ हद तक राहत देने वाली खबर ये है कि पहली बार 185 मरीज स्वास्थ्य होकर इतनी बड़ी संख्या में घर लौटे. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा 1 हजार 497 पर पहुंच गया है.
चार संक्रमितों ने हारी जंग
मुरैना में कोरोना : मरीज घटे, लेकिन मौत की संख्या बढ़ी - morena cmho
मुरैना जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. रोजाना जिले में 150 से ज्यादा मरीज कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. हालांकि रविवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ गए.
दिन-ब-दिन बढ़ रहा संक्रमण
रविवार को GRMC की रिपोर्ट में 159 मरीज पॉजिटिव सामने आए है, वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 45 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. आम आदमी के साथ-साथ अब प्रशासनिक अधिकारी और आरक्षक भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे है. कोरोना संक्रमण के बीच पुलिसकर्मी लगातार फिल्ड में ड्यूटी करते है जिससे उनके संक्रमित होने कि आशंका बढ़ जाती है. जिले में रविवार को 4 संक्रमित मरीज कोरोना से जंग हार गए जिससे जिले में मौतों का आंकड़ा 48 पर पहुंच गया है.