मुरैना। कोरोना वैक्सीन आने के बाद जिला अस्पताल सहित 22 सेंटरों पर टीकाकरण शुरू किया गया था. सोमवार को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर 4670 कोरोना डोज थे, जिन्हें सभी 22 सेंटरों पर बांट दिया गया. दोपहर 1 बजे के बाद एक-एक करके वैक्सीन खत्म होने की सूचना आने लगी. दोपहर 2 बजे के बाद जिला अस्पताल के टीकाकरण सेंटर पर भी वैक्सीन के डोज खत्म हो गए. जिला अस्पताल में दोपहर 2 बजे के करीब जब वैक्सीन खत्म हुई, तब टीकाकरण के लिए 50 से 60 लोग बाहर लाइन में लगे हुए थे, जिनमें से सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों की थी. इसी तरह अन्य 21 सेंटरों पर भी यही हालत थे.
मुरैना में खत्म हुई वैक्सीन
प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था, जिसके तहत जिला अस्पताल सहित 22 सेंटरों पर वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा था, जिसके बाद अभी तक 43 हजार 400 के लगभग लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोमवार को जिला अस्पताल में जब वैक्सीन का डोज खत्म हो गया, तब शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पीएससी से लेकर अम्बाह, जौरा, कैलारस, पोरसा सहित अन्य वैक्सीनेशन सेंटरों से भी वैक्सीन खत्म होने के समाचार मिलने लगे. वैक्सीन खत्म होने के कारण कुछ सेंटरों पर टीका लगवाने आए लोगों के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बहस भी हुई. वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार, बुधवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगा.
अब 10 हजार से अधिक मिलेगा वैक्सीन का डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अजय गोयल ने बताया कि ग्वालियर से मुरैना जिला अस्पताल के लिए 10 हजार से अधिक डोज मिलेंगे, जो मंगलवार तक आ जायंगे. उसके बाद बुधवार से सभी 22 सेंटरों पर वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा.
गौरतलब है कि, एक पैकेट में 10 लोगों का वैक्सीन डोज आता है. ये वैक्सीन खुलने के 4 घंटे तक ही उपयोग लायक रहती है. उसके बाद वैक्सीन को खराब मान लिया जाता है.