मुरैना।जिले में कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार देखा गया है. पिछले 6 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की कम संख्या आने से लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं शनिवार देर रात तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 995 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से कुल 43 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 ऐसे मरीज भी मिले हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि 114 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर भी लौटे. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों का संख्या घटकर 779 हो गई है.
24 घंटे में जिले में 43 नए मरीज मिले
शनिवार को GRMC की प्राप्त 171 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 27 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 824 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन 43 मरीजों में से 07 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 36 ही माने जाएंगे. जिनमें से जौरा, कैलारस, सबलगढ, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा, खड़ियार और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव पाए गए. शनिवार देर रात तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. इन 3 मौत को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 126 पर पहुंच गया.