मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना पॉजिटिव 7 मरीज ठीक, डॉक्टरों ने गाना गाकर किया विदा - Corona infection

मुरैना जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 7 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज के समय इनका इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ ने इन मरीजों की हिम्मत और हौसले के लिए तालियां बजाकर गाना भी गाया.

Corona positive 14 patients, 7 patients recovered in morena
कोरोना पॉजिटिव 14 मरीजों में 7 मरीज हुए ठीक,

By

Published : Apr 15, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 12:38 PM IST

मुरैना।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की खबरों के बीच मुरैना से एक राहत की खबर आई है, मुरैना में 14 में से 7 मरीजों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जब उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तब इनका इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ ने इन मरीजों की हिम्मत और हौसले के लिए तालियां बजाकर गाना भी गया. साथ ही इन सभी मरीजों को ये समझाइश दी गई कि आने वाले 14 दिन तक ये लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहें.

7 मरीज ठीक

मुरैना में अब तक कुल 14 कोरोना मरीज सामने आए थे, जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनमें से 7 मरीज स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो गए.

कोरोना पॉजिटिव 14 मरीजों में 7 मरीज हुए ठीक,

मुरैना शहर के वार्ड 47 में रहने वाला युवक सुरेश बरेठा दुबई में नौकरी करता था और वह 17 मार्च को अपनी मां के निधन के बाद दुबई से मुरैना वापस आया था. इस दौरान युवक कोरोना संक्रमित हो गया था, जिसकी जानकारी उसे और स्थानीय प्रशासन को नहीं थी. इस दौरान उसकी मां की तेहरवीं में शामिल होने आए 100 से अधिक रिश्तेदार उसके संपर्क में आ गए थे. जिनमें से 14 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था. जिनमें से युवक सहित दो महिला, तीन बच्चों और 7 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. कलेक्टर प्रियंका दास ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी.

Last Updated : Apr 15, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details