मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: मुरैना में 2 लोगों की मौत, 31 नए पॉजिटिव केसेस मिले

मुरैना में सोमवार को 31 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, वहीं 123 मरीज डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मौत हो गई.

By

Published : May 18, 2021, 6:21 PM IST

2 killed in Morena, 31 positive
मुरैना में 2 की मौत, 31 नए पॉजिटिव

मुरैना। जिले में पिछले एक हफ्ते से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. पॉजिटिव मरीजों की कम संख्या आने से लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं सोमवार देर रात तक कोरोना से 2 मरीनों की मौत भी हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैम्पल की कुल 770 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 31 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 3 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दुबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 123 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस गए है.

मुरैना में 31 मरीज आए

सोमवार को GRMC की प्राप्त 181 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 18 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 589 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 31 मरीजों मे से 03 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 28 ही माने जाएंगे, जिनमें से जौरा, कैलारस, सबलगढ, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा, खड़ियार और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार देर रात तक कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है. इन दो मौतों को मिलाकर अब जिले में मौतों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है.

मुरैना के इस गांव में लोगों को बुखार, खांसी, 370 लोगों का हो चुका वैक्सीनेशन

जिले में 614 एक्टिव मरीज

मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 803 पर पहुंच गया है जिसमें से 7 हजार 122 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 614 पर पहुंच गया हैं वहीं अभी तक 129 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 67 मौते ही बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details