खंडवा। रविवार को शहर में साप्ताहिक हाट लगा. सुबह से ही जय अंबे चौक के इतवारा बाजार में सब्जी भाजी, मसाला, मिर्च और किराना सामान की दुकानें लग गई थी. इसके साथ ही पुरानी अनाज मंडी में भी अनाज और दूसरे सामान की दुकानें लगी रहीं. सुबह करीब 10 बजे से बाजार मे लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. दोपहर तब इतवारा बाजार और पुरानी अनाज मंडी में लोगों की भीड़ लग गई.इस दौरान एक भी पुलिसकर्मी या अधिकारी यहां नजर नहीं आया.
- नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई
बाजार में खरीदी करने आने वाले अधिकांश लोग ऐसे थे. जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था. बिना मास्क के लापरवाही के साथ वे बाजार में दुकानों से सामान खरीदते रहे. पुरानी अनाज मंडी के चौराहे पर भी यह आलम रहा. यहां फलों के ठेलों पर भी दो गज दूरी का पालन नहीं किया गया. यहां भीड़ लगाकर लोगों ने सब्जी खरीदी. नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने बताया कि लोगों से मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर दो गज दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद वे नियमों की अनदेखी करते हैं तो कार्रवाई की जा रही है. हाट बाजार में भी कार्रवाई की जाएगी.