मुरैना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण और एक्टिव मरीजों की संख्या हर रोज घटती जा रही है. बुधवार रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 1156 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से केवल 32 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. वहीं 5 मरीज ऐसे है जिनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि जिला अस्पताल से 96 मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस घर लौटे. वहीं बुधवार को एक भी मरीज की मौत नही हुई है, जिसके बाद मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बुधवार को घटकर 263 पर आ गया है.
मुरैना में 27 मरीज आए सामने
बुधवार को GRMC की प्राप्त 423 सैम्पलों की रिपोर्ट में से केवल 30 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 733 सैम्पलों की रिपोर्ट में से मात्र 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 32 मरीजों मे से 5 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है, इसलिए नए मरीजों की संख्या 27 ही है. ज्यादातर मरीज, अम्बाह, पोरसा, सबलगढ, कैलारस, नूराबाद, जौरा से सामने आए है. जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं होने के कारण मौतों का आंकड़ा 137 पर ही टिका हुआ है.