मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपा रही शिवराज सरकार ? - Corona infection is spreading in Morena

जिले में कोरोना से सैकड़ों मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में अब तक कोरोना से 54 मौतें होना बताया जा रहा है. जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, वहीं बुधवार को देर रात 5 कोरोना मरीजों ने भी दम तोड़ दिया.

Corona infection is spreading in Morena
कोरोना से एक सैकड़ से अधिक हुई मौतें

By

Published : May 6, 2021, 1:35 PM IST

मुरैना। बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 117 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 6 हजार 964 पर पहुंच गया है, जिसमें से 5 हजार 842 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं,अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,068 पर पहुंच गया है. वहीं 102 पॉजिटिव मरीजों की मौत होना बताया जा रहा है, जबकि सरकारी आंकड़े में अब भी 54 मौतें बताई जा रही हैं.

जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम तक कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, गुरुवार देर रात कोरोना सैंपल की कुल 674 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 117 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें सात मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 185 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. अभी मुरैना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,068 पर पहुंच गई है.

मुरैना में 117 कोरोना मरीज मिले

जीआरएमसी की प्राप्त 284 सैंपलों की रिपोर्ट में 53 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 390 सैंपलों की रिपोर्ट में 64 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 117 मरीजों में से 7 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से ही संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 110 ही हैं. बुधवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा 102 तक पहुंच गया है.

सीधी में कुसमी BMO सहित 3 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित

तारीख कोरोना सैंपल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
15 अप्रैल 405 74
16 अप्रैल 495 70
17 अप्रैल 635 155
18 अप्रैल 545 203
19 अप्रैल 562 196
20 अप्रैल 530 149
21 अप्रैल 572 203
22 अप्रैल 894 241
23 अप्रैल 798 259
24 अप्रैल 718 245
25 अप्रैल 510 183
26 अप्रैल 638 202
27 अप्रैल 548 114
28 अप्रैल 594 173
29 अप्रैल 555 166
30 अप्रैल 662 156
1 मई 589 145
2 मई 815 233
3 मई 659 091
4 मई 738 175
5 मई 674 117

ABOUT THE AUTHOR

...view details