क्या कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपा रही शिवराज सरकार ?
जिले में कोरोना से सैकड़ों मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में अब तक कोरोना से 54 मौतें होना बताया जा रहा है. जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, वहीं बुधवार को देर रात 5 कोरोना मरीजों ने भी दम तोड़ दिया.
कोरोना से एक सैकड़ से अधिक हुई मौतें
By
Published : May 6, 2021, 1:35 PM IST
मुरैना। बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 117 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 6 हजार 964 पर पहुंच गया है, जिसमें से 5 हजार 842 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं,अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,068 पर पहुंच गया है. वहीं 102 पॉजिटिव मरीजों की मौत होना बताया जा रहा है, जबकि सरकारी आंकड़े में अब भी 54 मौतें बताई जा रही हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम तक कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, गुरुवार देर रात कोरोना सैंपल की कुल 674 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 117 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें सात मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 185 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. अभी मुरैना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,068 पर पहुंच गई है.
मुरैना में 117 कोरोना मरीज मिले
जीआरएमसी की प्राप्त 284 सैंपलों की रिपोर्ट में 53 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 390 सैंपलों की रिपोर्ट में 64 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 117 मरीजों में से 7 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से ही संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 110 ही हैं. बुधवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा 102 तक पहुंच गया है.