मुरैना में घट रहा कोरोना का कहर, 27 नए मामले आए सामने
मुरैना में कोरोना का कहर घट रहा है, जिससे लोगों में राहत है. गुरुवार को हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपलों की कुल 857 रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से कुल 27 मरीज पॉजिटिव पाए गए.
मुरैना में घट रहा कोरोना का कहर
By
Published : May 21, 2021, 7:35 PM IST
मुरैना।जिले में पिछले 10 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम आ रही है, जिससे लोगों में राहत है. गुरुवार को कोरोना से दो मौतें हुई हैं. देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपलों की कुल 857 रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से कुल 27 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इनमें 5 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 68 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 428 पर आ गया है.
मुरैना में 27 कोरोना मरीज मिले गुरुवार को GRMC की प्राप्त 291 सैंपलों की रिपोर्ट में से 13 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 566 सैंपलों की रिपोर्ट में से 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 27 मरीजों में से 5 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित हैं. इसलिए नए मरीज 22 ही माने जाएंगे.
कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार घट रहा है
तारीख
सैंपल रिपोर्ट
संक्रमित मरीज
10 मई
675
85
11 मई
682
68
12 मई
676
59
13 मई
1034
61
14 मई
95
52
15 मई
995
43
16 मई
772
49
17 मई
770
31
18 मई
947
29
19 मई
920
71
20 मई
857
27
जिले में 428 पॉजिटिव मरीज गुरुवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 27 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 914 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 410 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 428 पर पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 132 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 76 मौते ही बता रहे हैं.
वरिष्ठ वकील रवि प्रताप सिंह भदौरिया
केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि कोरोना संक्रमण के चलते वरिष्ठ वकील रवि प्रताप सिंह भदौरिया को 22 अप्रैल को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेहतर इलाज के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्पताल अधीक्षक को व्यक्तिगत तौर पर कहा था, लेकिन इलाज के दौरान ही भदौरिया की मौत हो गई. इससे पहले 29 अप्रैल को भदौरिया की पत्नी की भी कोरोना से मौत हो गई थी. भदौरिया बीते 35 साल से जिला न्यायालय में फौजदारी के मामलों की वकालत के वर्चस्व धनी थे. राजनीति में वह दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के करीबी और विश्वसनीय लोगों में से एक थे. इसलिए उन्होंने अपने आशियाने का नाम माधव स्मृति लिख रखा था. भदौरिया की मौत के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी शोक सवेंदना व्यक्त की हैं.