मुरैना।जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को जारी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिले में 24 घंटे के अंदर 241 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जो अभी तक का ये सर्वाधिक आंकड़ा है. कोरोना सैम्पल की कुल 894 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से 241 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 8 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से ही संक्रमित हैं और उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 70 मरीज स्वास्थ्य होकर घर भेजे गए हैं, अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा 1,227 पर पहुंच गया है.
- मुरैना में पहली बार 241 मरीज आए सामने
गुरुवार को GRMC की मिली रिपोर्ट के मुताबिक 178 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 63 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से पोरसा अस्पताल के एक डॉक्टर पीपी शर्मा और एक कर्मचारी, जिला अस्पताल के दो डॉक्टर विकास शर्मा, अमित गुप्ता और दो नर्स पॉजिटिव में शामिल हैं. वहीं क्षय रोग विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी, मुरैना के प्राइवेट स्कूल संचालक उनकी पत्नी और छोटे भाई पॉजिटिव निकले हैं. इनके अलावा कृषि अधिकारी उनकी पत्नी, बेटा और बहू पॉजिटिव निकले हैं.