मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र की गल्ला मंडी में संचालित थोक सब्जी मंडी में आज सुबह दुकान के सामने रखे ई-रिक्शा को हटवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडे चले जिसमें पांच लोग घायल हो गए. जिनको सबलगढ़ अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. झगड़े के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में खास बात ये है कि सब्जी मंडी में भीड़ देखकर साफ नजर आ रहा है, कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है. हालांकि झगड़े के मामले में पुलिस दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया है.
- ये है पूरा मामला
दरअसल सबलगढ में रहने वाला भवानी उर्फ भगवान सिंह कुशवाह थोक सब्जी मंडी में दुकान पर सब्जी बेचता है. रोजाना की तरह आज भी वो अपने बेटे प्रदीप कुशवाह के साथ दुकान पर सब्जी बेच रहा था. तभी सुनहरा रोड निवासी हरिसिंह जादौन अपने छोटे भाई कृष्णपाल सिंह और रिंकू जादौन के साथ अपने ई-रिक्शा से सब्जी मंडी आए. उन्होंने अपना ई-रिक्शा भगवान सिंह की दुकान के सामने खड़ा कर दिया. जिसकी वजह से सब्जी लेने वालों को परेशानी हो रही थी. जब भगवान सिंह ने ई-रिक्शा हटाने को कहा तो हरिसिंह जादौन भगवान सिंह को अपशब्द कहने लगा. जब भगवान सिंह ने गाली देने से मना किया तो हरिसिंह ने भगवान सिंह से हाथापाई कर दी.