मुरैना। विकसित भारत के बदलते दौर में हम भले ही चंबल की बदलती हुई तस्वीर देख रहे हैं, लेकिन चंबल के लोग शराफत छोड़कर कब असभ्य बन जाये. यह कहना बड़ा मुश्किल है, यहां एक पूड़ी-समोसे के ऊपर भी लोग गोलियां चलाने लगते हैं, ऐसा ही एक मामला गुरुवार मुरैना शहर स्थित एक मैरिज गार्डन में सामने आया है. यहां पर एक पूड़ी के लिए दावत खा रहे युवक ने सिर्फ पूड़ी परोसने में देर हो जाने पर युवक को गालियां दी, बल्कि अपने दोस्तों को बुलाकर फायरिंग भी की. फायरिंग से शादी-समारोह में भगदड़ मच गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है.
पूड़ी देरी से देने पर भड़का युवक: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले शिव वर्षा मैरिज गार्डन में बीती रात शादी-समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें 28 वर्षीय शाकिर खान पूड़िया परोस रहा था. उसी समय उसकी थाली में पूड़ियां खत्म हो गई. तभी दावत खा रहे अंसार नामक युवक उससे पूड़ी मांगने लगा. शाकिर ने कहा कि, अभी रुको कुछ ही देर में वह गर्म पूड़ियां लेकर आ रहा है. यह बात सुनते ही अंसार भड़क गया और उसे गालियां देने लगा. उसने गालियां देने से मना किया, तो वह गार्डन से बाहर निकल गया. उसने फोन करके अपने दोस्त इरफान खान, राहुल उर्फ छिलका रजक और आकाश रजक को बुला लिया. गार्डन में घुसते ही गालियां देना शुरू कर दिया. उसको गालियां देने से मना किया तो छिलका रजक ने कमर में लगा कट्टा निकालकर उससे फायरिंग शुरू कर दी.