मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसा गुस्सा! पूड़ी देर से परोसने पर युवक हुआ आग बबूला, पहले गालियां फिर कर दी फायरिंग - मुरैना में पूड़ी देर से परोसने पर विवाद

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जरा सी बात गोलियां चल गई. शादी-समारोह में पूड़ी देर से परोसने की बात पर युवक ने गालियां देनी शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में युवक ने दोस्तों की बुलाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी के जरिए युवकों की तलाश कर रही है.

Puri
पूड़ी

By

Published : Apr 28, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 3:52 PM IST

पूड़ी देर से परोसने पर युवक हुआ आग बबूला

मुरैना। विकसित भारत के बदलते दौर में हम भले ही चंबल की बदलती हुई तस्वीर देख रहे हैं, लेकिन चंबल के लोग शराफत छोड़कर कब असभ्य बन जाये. यह कहना बड़ा मुश्किल है, यहां एक पूड़ी-समोसे के ऊपर भी लोग गोलियां चलाने लगते हैं, ऐसा ही एक मामला गुरुवार मुरैना शहर स्थित एक मैरिज गार्डन में सामने आया है. यहां पर एक पूड़ी के लिए दावत खा रहे युवक ने सिर्फ पूड़ी परोसने में देर हो जाने पर युवक को गालियां दी, बल्कि अपने दोस्तों को बुलाकर फायरिंग भी की. फायरिंग से शादी-समारोह में भगदड़ मच गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है.

पूड़ी देरी से देने पर भड़का युवक: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले शिव वर्षा मैरिज गार्डन में बीती रात शादी-समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें 28 वर्षीय शाकिर खान पूड़िया परोस रहा था. उसी समय उसकी थाली में पूड़ियां खत्म हो गई. तभी दावत खा रहे अंसार नामक युवक उससे पूड़ी मांगने लगा. शाकिर ने कहा कि, अभी रुको कुछ ही देर में वह गर्म पूड़ियां लेकर आ रहा है. यह बात सुनते ही अंसार भड़क गया और उसे गालियां देने लगा. उसने गालियां देने से मना किया, तो वह गार्डन से बाहर निकल गया. उसने फोन करके अपने दोस्त इरफान खान, राहुल उर्फ छिलका रजक और आकाश रजक को बुला लिया. गार्डन में घुसते ही गालियां देना शुरू कर दिया. उसको गालियां देने से मना किया तो छिलका रजक ने कमर में लगा कट्टा निकालकर उससे फायरिंग शुरू कर दी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

सीसीटीवी में रिकार्ड हुई घटना: वहीं अचानक गोलियां चलते ही गार्डन में भगदड़ मच गई. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, आरोपी वहां से भाग गए. इस घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं. जिसमें युवक भागते दिखाई दे रहे हैं. सभी युवक हाथों में डंडा भी लिए हुए थे. फरियादी ने थाने पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. फरियादी की रिपोर्ट पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अंसार को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है. मामले में ASP राय सिंह नरवरिया का कहना है की शादी समारोह में पूड़ी को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें फायरिंग भी हुई हैं, कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details