मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राचीन मंदिर के शिवलिंग को शख्स ने पहुंचाया नुकसान, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - विधायक गिर्राज दंडोतिया

मुरैना जिले के बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में एक उपद्रवी ने प्राचीन मंदिर स्थित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया. जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल बन गया.

controversy over breaking ancient shivling in jigani village in morena
प्राचीन शिवलिंग को शख्स ने पहुंचाया नुकसान

By

Published : Feb 23, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 4:47 PM IST

मुरैना ।माता बसैया इलाके के जिगनी गांव में प्राचीन जयश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को अज्ञात शख्स ने नुकसान पहुंचाया है. ये मंदिर सिंधिया रियासत काल के वक्त बनवाई गई थी. घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है. इस घटना के बाद मामले की रिपोर्ट लिखाने लोग थाने पहुंचे थे लेकिन इस पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने अम्बाह रोड पर जाम लगा दिया.

प्राचीन शिवलिंग को शख्स ने पहुंचाया नुकसान

घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक गिर्राज दंडोतिया, SDM आरएस बाकना समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसडीए ने ग्रामीणों को काफी समझाया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपना जाम हटाया

बताया जा रहा है कि जयश्वर महादेव मंदिर है में ग्रामीणों ने भंडारा कराया था, इसी दौरान गांव के एक शख्स का ग्रामीणों से विवाद हो गया. जिसकी भड़ास निकालने के लिए उस शख्स ने मंदिर के शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया.

ग्रामीणों का आरोप है कि वो शख्स इस मंदिर पर अपना हक जताता है. इसलिए उसने शिवलिंग सहित माता की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया. एसडीएम आरएस बाकना का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Feb 23, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details