मुरैना। कोविड-19 में 24 घंटे कार्य कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नियमित किए जाने समेत प्रमुख तीन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के सहायक प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष तेज सिंह जौहरी ने बताया कि, 5 जून को शासन प्रशासन द्वारा संविदा नीति बनाई गई थी, लेकिन उसका लाभ आज तक नहीं मिला है.
कोरोना महामारी में 24 घंटे सेवाएं देने वाले संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - स्वास्थ्य कर्मचारी
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी तीन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के सहायक प्रमुख सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि, कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे संकटकाल में लगातार तीन महीनें से ज्यादा समय से स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन आज तक हमें न तो बीमा पॉलिसी का लाभ है और न अनुकंपा राशि है. यहां तक की अपनी जान हथेली पर लेकर चलने वाले स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोरोना वार्ड में भी आधे से कम वेतन में काम करने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन ने संविदा कर्मचारियों की मांगों का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है.