मुरैना। शासकीय विधि महाविद्यालय को नई बिल्डिंग मिलने की उम्मीद खटाई में पड़ती नजर आ रही है. आवंटित की गई जमीन के ज्यादातर भाग पर अतिक्रमण होने के कारण शैक्षणिक बिल्डिंग का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन परिसर की बाउंड्रीवॉल और दूसरे भागों पर निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है.
विधि महाविद्यालय को नई बिल्डिंग मिलने की हसरत रह सकती है अधूरी - MP News
मुरैना के शासकीय विधी महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य रूक गया है. जिसकी शिकायत प्राचार्य ने राज्य सरकार को की.
विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने राज्य शासन और निर्माण एजेंसी पीआईयू को पत्र लिखकर आवंटित भूभाग पर सीमांकन के बाद निर्माण कराने की बात कही है. विधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा है कि बिल्डिंग के निर्माण में अगर लापरवाही बरती गई तो भवन लेने से इनकार कर देंगे. मुरैना में शासकीय विधि महाविद्यालय कई दशकों से किराए की बिल्डिंग में चल रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंवारी नदी के किनारे 17 बीघा जमीन विधि महाविद्यालय के लिए लंबे समय से आवंटित है. करीब 7 करोड़ की लागत से नई बिल्डिंग का निर्माण होना है. शैक्षणिक भवन का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन दूसरी गतिविधियों के लिए जमीन पर्याप्त नहीं है. निर्माण एजेंसी द्वारा शैक्षणिक भवन की बाउंड्रीवॉल करना शुरू कर दिया गया है. जिसका भौतिक सत्यापन विधि महाविद्यालय के प्राचार्य व दूसरे स्टाफ द्वारा किया गया. भौतिक निरीक्षण के बाद राज्य शासन व पीआईयू ने पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है.