मुरैना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में पदयात्रा का आयोजन किया गया. ये पदयात्रा 22 मार्च को जिले की पोरसा तहसील के नागाजी बाबा मंदिर से शुरू की गई. इस पद यात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता छह दिन का सफर तय कर शनिवार को मुरैना पहुंचे. इस पद यात्रा का पहला पड़ाव सेंथरा गांव में था. उसके बाद अम्बाह, गोठ, बड़ा गाँव और उसके बाद मुरैना में रहा.
- मुरैना शहर में पहुंची पदयात्रा
मुरैना शहर में पदयात्रा का जगह-जगह इसका स्वागत किया गया और ये पदयात्रा ओवरब्रिज, एमएस रोड, बैरियर चौराहा और नेशनल हाइवे से होती हुई न्यू कलेक्टोरेट पहुंची. जहां पदयात्रा में शामिल सभी कांग्रेस पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद 7 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेता राजवीर सिंह तोमर ने बताया भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी है.