मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने निकाली जनाक्रोश ट्रैक्टर रैली - Tractor Rally

पोरसा तहसील में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Congressmen took out the Janakrosh tractor rally
कांग्रेसियों ने निकाली जनाक्रोश ट्रैक्टर रैली

By

Published : Mar 21, 2021, 12:02 PM IST

मुरैना। जिले के पोरसा तहसील में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और किसान कांग्रेस कमेटी ने नगर में जनाक्रोश ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. रैली से पहले पोरसा कृषि उपज मंडी परिसर में आमसभा आयोजित की गई. कृषि उपज मंडी से ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गई, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनिवास रावत ड्राइवर सीट पर बैठकर ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, विधायक राकेश मावई सहित अन्य पदाधिकारी ट्रैक्टर में मौजूद रहे. रैली का समापन तहसील कार्यालय में किया गया, जहां कांग्रेसियों ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली

भाजपा पर कांग्रेस का निशाना

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को पूंजीपतियों की सरकार बताया और कहा कि देश के संसाधनों और सुविधाओं को भाजपा सरकार बेचने में लगी है. बता दें कि हाल ही में पोरसा बस स्टैंड को बेचा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं ले लेती है, तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details