मुरैना।विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस की अंतर्कलह सड़कों पर उतर आई है. अंबाह विधानसभा से घोषित किए गए प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखवार के खिलाफ पार्टी के ही नेता सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस नेताओं ने न केवल सत्यप्रकाश सिकवार को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया, बल्कि उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला भी दहन किया. पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ताओं के आक्रोश ने पार्टी के लिए चिंता बढ़ा दी है.
इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेसियों ने ही किया विरोध, फूंका पुतला
मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले विरोधियों से ज्यादा अपनों से चुनौती मिलना दोनों दलों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. अब कांग्रेस में घोषित प्रत्याशियों को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. अंबाह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही विरोध कर पुतला फूंका. पढ़िए पूरी खबर...
'स्थानीय बनाम बाहरी' का मुद्दा कांग्रेस नेतृत्व के गले की फांस बनता नजर आ रह है. कांग्रेस ने जिले की दो विधानसभा अंबाह व दिमनी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और दोनों ही स्थानों पर प्रत्याशियों का विरोध पार्टी के भीतर हो रहा है. अंबाह से प्रत्याशी बनाए गए सत्यप्रकाश सखवार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी की.
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सत्यप्रकाश सखवार पहले बसपा में थे और अब पार्टी बदलकर कांग्रेस में आ गए हैं. ऐसे में जो कार्यकर्ता तीस साल से पार्टी की सेवा कर रहा है उसको मौका आखिर कब मिलेगा. अगर पार्टी नेतृत्व ने इस बारे में अपना निर्णय नहीं बदला तो इसके परिणाम विपरीत होंगे.