मुरैना। रघुराज कंषाना सहित मुरैना के चार विधायक बेंगलुरु में बैठे हुए हैं जिनके चलते प्रदेश की सत्ता और विपक्ष में सरकार को लेकर रस्साकशी का दौर जारी है. जिस कारण उनके जिले में ही उनका विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कंसाना के घर का घेराव किया और नारेबाजी की. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर उनके घर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कंषाना के घर का घेराव, कहा- चंबल के पानी को कर दिया बदनाम - besiege Raghuraj Kanshana house
रघुराज कंषाना सहित मुरैना के चार विधायक बेंगलुरु में बैठे हुए हैं. जिनके चलते प्रदेश में रस्साकशी का दौर जारी है. जिस कारण उनके जिले में ही उनका विरोध शुरू हो गया है.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंषाना पर बीजेपी से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक वापस आकर कांग्रेस का साथ दें और बीजेपी से लिए हुए पैसे को वापस करें. कार्यकर्ताओं के अनुसार विधायकों ने चंबल के पानी को बदनाम किया है.
कंषाना के विरोध में कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और वहां से रैली निकालते हुए एमएस रोड स्थित विधायक रघुराज कंषाना के निवास पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राकेश मावई और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया भी शामिल रहे.