मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 से 15 जनवरी तक किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस - पूर्व मंत्री गोविंद सिंह

7 जनवरी से 15 जनवरी तक कांग्रेस मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के समर्थन में सड़को पर उतरेगी. 20 जनवरी को भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा, उसके बाद 26 जनवरी कांग्रेस मुरैना में एक ट्रैक्टर रैली के रूप में करेगी.

Congress will protest From 7 to 15 January for support farmers in MP
कांग्रेस मीटिंग

By

Published : Jan 3, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:42 PM IST

मुरैना।दिल्ली में 39 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों ने मुरैना में बैठक की. बैठक में मध्य प्रदेश में होने वाले किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की रणनीति तैयार की, जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के दिग्गज रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह और पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार मौजूद रहे.

7 से 15 जनवरी तक सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

7 जनवरी से 15 जनवरी तक MP में आंदोलन

बैठक में तय किया गया कि अब कांग्रेस आगामी 7 जनवरी से 15 जनवरी तक मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के समर्थन में सड़को पर उतरेगी. 20 जनवरी को भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा, उसके बाद 26 जनवरी कांग्रेस मुरैना में एक ट्रैक्टर रैली के रूप में करेगी.

4 घंटे तक चली बैठक

बैठक 4 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में किसानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन करने की रणनीति पर विचार किया गया. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के अनुसार जिस तरह से दिल्ली में किसान 39 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, पर केंद्र सरकार उनकी अनसुनी कर रही है. उसके लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से 15 जनवरी तक आंदोलन कर किसानों का समर्थन करेगी.

कांग्रेस मीटिंग

गोविंद सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना

बैठक में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए. गोविंद सिंह ने सिंधिया पर शासकीय जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि सिंधिया हमेशा मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग अपने पास रखते हैं. यही वजह है कि उज्जैन, शिवपुरी और ग्वालियर में बड़ी मात्रा में शासकीय जमीनों पर सिंधिया ट्रस्ट का कब्जा है.

गोविंद सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्व विभाग पर दबाव बनाकर सिंधिया ने वो जमीने भी अपने ट्रस्ट के नाम करा ली है, जो 1947 के समय गजट नोटिफिकेशन कर शासकीय घोषित की गई थी. यही वजह है कि सिंधिया परिवार हमेशा राजस्व विभाग को अपने ही लोगों के पास रखने का प्रयास करता आ रहा है.

कांग्रेस मीटिंग

बता दें कांग्रेस के समय में जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तो बीजेपी यही आरोप लगाती थी. पर अब कांग्रेस के नेता सिंधिया पर शासकीय जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगा रहें है. अब देखना होगा कि सिंधिया या बीजेपी की तरफ कांग्रेस को इसका क्या इसका जवाब मिलता है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details