मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के अकाउंटेट के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई पर बोली कांग्रेस , ये तो ट्रेलर है पिक्चर तो आभी बाकी है - morena lokayukt action

नगर निगम की संविदा कर्मचारी के घर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है.कार्रवाई में नगर निगम में पदस्थ संतोष शर्मा के घर से करोड़ों से अधिक की संपत्ति में प्लॉट , सोना चांदी और लाखों की नकदी बरामद की है.कार्रवाई की कांग्रेस ने तारीफ तो की वहीं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संतोष शर्मा का रिश्वत लेते हुए का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है लेकिन तब सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

Action of Lokayukta on Municipal Corporation's accountant
नगर निगम के अकाउंटेट पर लोकायुक्त की कार्रवाई

By

Published : Jul 26, 2021, 11:39 AM IST

मुरैना(Morena)। नगर निगम के अकाउंटेंट पर लोकायुक्त के छापे में निकली करोड़ों की संपत्ति के मामले में बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की मुहिम बता रही है. वहीं कांग्रेस इसे सरकार का भ्रष्टाचार बताते हुए सरकार पर ही आरोप लगा रही है. मुरैना नगर निगम में पदस्थ संतोष शर्मा पर ग्वालियर लोकायुक्त की कार्रवाई मेंं करोड़ों से अधिक की संपत्ति में प्लॉट में सोना चांदी गहने और नकद भी लोकायुक्त ने जब्त किए थे.हालांकि कांग्रेस नेताओं की मानें तो उनका आरोप है कि संतोष शर्मा का रिश्वत लेते हुए वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है लेकिन भाजपा की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. भाजपा नेता कह रहे हैं कि पता नहीं किन कारणों से उस समय संतोष शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

नगर निगम के अकाउंटेट पर लोकायुक्त की कार्रवाई

नगर निगम के अकाउंटेट के यहां लोकायुक्त का छापा

नगर निगम में लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचारी में शामिल अकाउंटेंट पर यह कार्रवाई की गई. हालांकि इससे यह बात भी साबित होती है कि नगर निगम में किस स्तर का बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा है. जिस पर न तो अधिकारी अंकुश लगा पा रहे हैं और ना ही प्रदेश सरकार .लोकायुक्त की इस कार्रवाई में सबकुछ उजागर हो गया.

कांग्रेस ने लोकायुक्त की कार्रवाई पर दी बधाई

कांग्रेस इस कार्रवाई के लिए लोकायुक्त को बधाई दे रही है. इसी के साथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस साफ कह रही है, इससे साबित होता है कि किस तरह से नगर निगम में जनता के रुपयों के साथ बंदरबांट किया जा रहा है.कमीशन खोरी कर लाखों करोड़ों रुपए नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी रिश्वत में कमा रहे हैं. अगर इसी तरह से ठोस कार्रवाई बाकी जगहों पर भी की जाए तो ऐसे न जाने कितने करोड़पति कर्मचारी और अधिकारी सलाखों के पीछे जा सकते हैं. कांग्रेस ने सरकार और उनके मंत्रियों पर आरोप लगाए हैं कि उनके संरक्षण के चलते ही ऐसे बड़े बड़े नामों पर कार्रवाई नहीं होती जबकि छोटे लोगों पर यह कार्रवाई की जाती है

कर्मचारियों के तबादले पर लगी ब्रेक हटने में सिर्फ 6 दिन शेष, 'विभागों' में अटके 24 हजार एप्लीकेशन .

कांग्रेस ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ

नगर निगम की लेखाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी, उसकी जांच की गई थी. इस जांच के बाद संतोष शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी. लोकायुक्त की टीम को लेखा अधिकारी के घर से सोने चांदी के जेवर सहित नकदी और बैंक खातों में लाखों रुपए मिले. तीन मकान और गिरवी रखे प्लॉटों केअनुबंध पत्र मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है. नगर निगम की संविदा कर्मचारी पर कितना धन कहां से आया इसकी बारीकी से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details