मुरैना। प्रदेश की 24 सीटों पर और चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जिससे प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है और कांग्रेस के लिए मुरैना जिले में एक बड़ी चुनौती है कि वह अपनी पांचों सीटों पर उन्हें वापसी कर पाए.
इन सीटों पर जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक की असमय निधन के बाद सीट खाली हो गई थी तो शेष सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह पर कांग्रेसी विधायकों ने त्यागपत्र देकर भाजपा का दामन थाम लिया था.