मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब बीजेपी 28 सीटों पर हार रही है चुनाव - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों ही दलों के नेता दावा कर रहे हैं कि वो 28 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है. जिसे लेकर अब कांग्रेस ने एक बार फिर पलटवार किया है.

Congress said BJP is Lose by election in 28 seats
सीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Oct 16, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 1:07 PM IST

मुरैना।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों ही दलों के नेता दावा कर रहे हैं कि वो 28 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसपर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है. जिसे लेकर अब कांग्रेस ने एक बार फिर पलटवार किया है.

सीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने कहा कि जब कोई बड़ा नेता हल्की भाषा का उपयोग करता है, तो उसमें उसका ही नुकसान रहता है. इस तरीके की बयानबाजी से ये प्रतीत होता है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार जा रही है, अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस 28 की 28 सीटों पर अपना जीत दर्ज करेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सभाओं में भीड़ नहीं आ रही है, वहीं कमलनाथ की सभा में हजारों की भीड़ जुट रही है. जिसके चलते शिवराज सिंह इस तरह के बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़े-कमलनाथ की सरकार गिराने के लिए सिंधिया से पहले रणवीर जाटव आए थे : CM शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेताओं ने नंगा भूखा कहकर संबोधित किया था, जिस पर सीएम ने ब्रांडिग शुरू कर दी है. उन्होंने गुरूवार को दिमनी में चुनावी सभा के मंच से कांग्रेस के इस बयान के लिए जमकर आड़े हाथों लिया है. सीएम शिवराज ने कांग्रेस के पूर्व सीएम पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि कमलनाथ के परिवार और वंश का कुछ पता नहीं, कहां से आए इसका कोई ठिकाना नहीं है. सीएम शिवराज ने फिल्मी डायलॉग बोलते हुए कहा कि 'विकास का अभी तो ये ट्रेलर है, पूरी फिल्म आना अभी बाकी है.'

Last Updated : Oct 16, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details