मुरैना । जिले सहित देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में मुरैना में भी आज जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर अपना विरोध जताया. रैली में काफी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हुए. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा - मुरैना में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
![पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7750257-thumbnail-3x2-i.jpg)
इस रैली में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश मावई, शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा, रिंकू मावई सहित तमाम कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने कहा है कि लगातार प्रदेश भर में पेट्रोल और डीजल की दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुप बैठी हुई है और डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम लोगों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
कोरोना के चलते लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. इसलिए लोगों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शांति से ज्ञापन दिया है, अगर जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हुए तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.