मुरैना। प्रदेश में जैसे ही 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरु हुई. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. मुरैना में कांग्रेस के महासचिव रविंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सिंधिया पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए उनके परिवार को गद्दार बताया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंधिया परिवार ने 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ धोखा किया था नहीं तो देश 1857 में ही आजाद हो जाता. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक पूर्व विधायकों पर पैसे लेकर जनता से धोखा करने का आरोप लगाते हुए रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सिंधिया परिवार का इतिहास ही गद्दारी का रहा है, वे कभी नहीं सुधर सकते.