मुरैना। जिले से बड़ी संख्या में लोग सेना में कार्यरत हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या दिमनी विधानसभा से आती है. जिसके लिए दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक गिर्राज डंडोतिया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर सैनिक स्कूल और केंटीन की मांग की है. वहीं जमीन के लिए सीएम कमलनाथ से बात की है.
सैनिक स्कूल की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
कांग्रेस विधायक गिर्राज डंडोतिया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर मुरैना जिले में सैनिक स्कूल और कैंटीन की मांग की है. जिससे वहां सेना के लिए तैयारी करने वाले और पहले से कार्यरत सैनिकों को इसका लाभ मिल सकेगा.
दरअसल दिमनी विधानसभा से सबसे ज्यादा युवा सेना के लिए तैयारी करते हैं. ऐसे में सैनिक स्कूल खुलता है तो क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक गिर्राज डंडोतिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग है कि शिक्षा के लिए उच्च स्तर का सैनिक स्कूल खोला जाए. साथ ही सेना के जवानों को मुरैना जाकर कैंटीन से सामान लाना पड़ता है, जिससे सैनिकों के परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि मुरैना जिला केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर का भी क्षेत्र है, जिसके लिए वे सहयोग करेंगे. सैनिक स्कूल भिंड और मुरैना में खुलना है, इसलिए वे मुरैना के लिए स्कूल की मांग कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर जमीन की बात आती है तो मध्यप्रदेश सरकार जमीन देने के लिए तैयार है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. विधायक ने कहा कि इसके लिए मंत्री तोमर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सैनिक स्कूल और कैंटीन के लिए सीएम कमलनाथ से बात करेंगे.