मुरैना।विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच लापता मुरैना जिले के दो विधायक तो भोपाल वापस पहुंच गए हैं, लेकिन मुरैना विधायक रघुराज कंषाना अभी भी पार्टी के संपर्क से बाहर बताए जा रहे हैं.
कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना अब भी पार्टी पहुंच से बाहर - Morena news
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुरैना से कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना अभी भी पार्टी संपर्क से बाहर हैं.
रघुराज कंषाना पार्टी के संपर्क से बाहर
हालांकि उनके कार्यालय की मानें तो वह भोपाल में ही हैं. निवास और मुरैना स्थित कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि कंषाना भोपाल में ही हैं, कोर्ट में उनकी पेशी है, जहां वो व्यस्त हैं, इसी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.