मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना अब भी पार्टी पहुंच से बाहर - Morena news

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुरैना से कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना अभी भी पार्टी संपर्क से बाहर हैं.

Congress MLA from Morena Constituency Raghuraj Kanshana out of touch
रघुराज कंषाना पार्टी के संपर्क से बाहर

By

Published : Mar 5, 2020, 4:26 PM IST

मुरैना।विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच लापता मुरैना जिले के दो विधायक तो भोपाल वापस पहुंच गए हैं, लेकिन मुरैना विधायक रघुराज कंषाना अभी भी पार्टी के संपर्क से बाहर बताए जा रहे हैं.

रघुराज कंषाना पार्टी के संपर्क से बाहर

हालांकि उनके कार्यालय की मानें तो वह भोपाल में ही हैं. निवास और मुरैना स्थित कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि कंषाना भोपाल में ही हैं, कोर्ट में उनकी पेशी है, जहां वो व्यस्त हैं, इसी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details