मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस विधायक बैजनाथ का बड़ा बयान, कहा- 35 करोड़ का मिला ऑफर

मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेसी विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने भाजपा के बड़े नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बीजेपी द्वारा 35 करोड़ का ऑफर देने की बात भी कही है.

Congress MLA Baijnath Kushwaha said about Operation Lotus 2.0
विधायक बैजनाथ कुशवाहा

By

Published : Mar 7, 2020, 5:41 PM IST

मुरैना। सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेसी विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने भाजपा के बड़े नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोई एक दो नहीं बल्कि पूरी बीजेपी इसमें शामिल है. पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा जौरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान बोलते हुए विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बीजेपी द्वारा 35 करोड़ का ऑफर देने की बात भी कही है.

ऑपरेशन लोटस 2.0 को लेकर बोले कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा

जब विधायक से यह पूछा गया कि क्या भाजपा द्वारा दिया गया ऑफर राज्यसभा में वोट करने के लिए दिया गया था, या सरकार गिराने के लिए, तो इस पर बैजनाथ कुशवाहा ने कहा कि भाजपा द्वारा 35 करोड़ का ऑफर सरकार गिराने के लिए दिया जा रहा था.

कितना पैसा उन्हें मिला और कितनी बार में पैसा देने के लिए ऑफर किया गया, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन सा पैसा भाजपा का था! जनता का पैसा था, जो दिया सो रख लिया.

बैजनाथ कुशवाहा के बयान से साफ स्पष्ट होता है कि टोकन मनी के रूप में कुछ ना कुछ रकम तो मिली है. हालांकि उन्होंने इस राशि को स्पष्ट नहीं किया. नाम बताने पर उन्होंने कहा कि ये सारे राज में पहले ही खोल चुका हूं.

विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है. इस बात को उनके बड़े नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ ही आरएसएस के कई अधिकारी सार्वजनिक रूप से पहले कह चुके हैं. इसलिए भविष्य में किसी भी कीमत पर भाजपा को जीत मिलने नहीं देना है.

बैजनाथ कुशवाहा ने यह भी कहा कि 2024 के बाद अगर देश में भाजपा की सरकार बनी तो संविधान नाम की कोई चीज नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details