मुरैना।प्रदेश में एक बार फिर हॉर्टट्रेडिंग को लेकर सियासी उबाल आया है, इसी बीच सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर बिचौलियों के माध्यम से कांग्रेस विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, भाजपा दलालों के माध्यम से कांग्रेसी विधायकों को 50 से 100 करोड़ रुपए तक के ऑफर दे रही है.
विधायक ने अपने बयान में कहा, 'बिचौलियों ने मुझे भी संपर्क किया था और न केवल मुझे बल्कि मेरे साथ ही कार्यकर्ताओं को भी 25-25 लाख रुपए का ऑफर दिया, जिसे मैंने स्वीकार नहीं किया है. विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने यह भी बताया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा मतगणना के ठीक दूसरे दिन 11 नवंबर को शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी.'
जब विधायक से पूछा गया कि बीजेपी के कौन से नेता कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को संपर्क नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनके दलाल कांग्रेस विधायकों को लगातार संपर्क कर बड़ी-बड़ी धनराशि ऑफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़े- एमपी उप चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी का दावा, संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक
'उद्योगपति बने हैं बीजेपी के दलाल'