मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने मजदूरों के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Corona virus

मजदूरों के मुद्दे पर सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं कर्नाटक से आए मजदूरों ने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलने की बात कही है.

Congress MLA accuses Shivraj government of corruption
कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार पर लगाया भष्ट्राचार का आरोप

By

Published : May 18, 2020, 7:30 PM IST

Updated : May 18, 2020, 7:46 PM IST

मुरैना। कर्नाटक में फंसे 83 मजदूर मुरैना लौट आए हैं, लेकिन इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. मजदूरों के मुद्दे पर सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं कर्नाटक से आए मजदूरों ने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलने की बात कही है.

कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार पर लगाया भष्ट्राचार का आरोप

मजदूर स्वदेश सिंह ने कहा कि कर्नाटक से मुरैना आने के लिए हमें पैसे देने पड़े. बस ऑपरेटर ने एक मजदूर से 57 सौ रुपये लिए हैं. मजदूर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार से गुहार लगाई गई, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली.

वहीं मजदूरों पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि, इस सरकार के सारे दावे खोखले हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कहा था कि, मध्यप्रदेश के सारे मजदूरों को सकुशल मध्यप्रदेश वापस लाया जाएगा, लेकिन सरकार के सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं. बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि, मध्यप्रदेश के 22 विधायकों को ये लोग एरोप्लेन से बैंगलूरू ले गए थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश के मजदूरों के साथ छलावा किया है.

कांग्रेस विधायक के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल ने कहा कि, कांग्रेस को ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने विधायकों की खरीद फरोख्त की बात को झूठा बताते हुए कहा कि, कांग्रेस ऐसे मौके पर तो राजनीति न करे.

Last Updated : May 18, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details