मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Morena : Congress MLA अजब सिंह कुशवाह ने बीच सड़क पर कार चालक को रोककर पीटा, घटना CCTV में कैद - गाड़ी टकराने पर नाराज हुए विधायक

मुरैना में कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) की सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. कांग्रेस विधायक ने बीच सड़क पर कार चालक को रोककर मारपीट कर दी. ये पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जाता है कि जिसको पीटा है, उसकी कार विधायक की कार से हल्की सी टकरा गई थी. इस घटना को लेकर कांग्रेस विधायक का पारा बहुत हाई हो गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) (Congress MLA Gundagardi) (Stopped and beat car driver) (Incident captured in CCTV)

Congress MLA Gundagardi
Congress MLA अजब सिंह कुशवाह ने कार चालक को पीटा

By

Published : Oct 8, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:07 PM IST

मुरैना।एक तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मिशन 2023 के मद्देनजर विधायकों को अपने क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने की नसीहत दे रहे हैं. लेकिन कुछ विधायक अहंकार में इतने चूर हैं कि वो कोई भी सीमा लांघने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही मामला मुरैना जिले में कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह का सामने आया है. उन्होंने नेशनल हाइवे पर एक कार चालक को मामूली बात पर धुन दिया. यह पूरा घटनाक्रम नेशनल हाईवे पर छोंदा के पास का है.

Congress MLA अजब सिंह कुशवाह ने कार चालक को पीटा

टोल नाके की घटना :छोंदा पर स्थित बैरियर के पास अचानक से सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह की गाड़ी रुक गई. इस दौरान उन्होंने कार को रोका उसके ड्राइवर को नीचे उतारकर मारपीट कर दी. मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौके पर जमा हुए लोग मूकदर्शक बने रहे.

हितग्राहियों को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची रामबाई के बिगड़े बोल, कलेक्टर को कहे अपशब्द

गाड़ी टकराने पर नाराज हुए विधायक :बताया जाता है कि कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की गाड़ी से दूसरी कार टकरा गई थी. इससे विधायक का पारा हाई हो गया. इसके बाद उन्होंने कार चालक की पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची लेकिन विधायक के सामने पुलिस चुपचाप खड़ी रही. बताया जाता है कि पीड़ित पक्ष थाने तक भी नहीं पहुंचा. इसलिए कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई. इस मामले में विधायक अजब सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल लगातार बंद मिला. वहीं, मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुल पर हुई घटना के बारे में शिकायत थाने तक नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि आपस में राजीनामा हो गया है अगर इस मामले में कोई शिकायत आती है तो जांच की जाएगी. (Congress MLA Ajab Singh Kushwaha) (Congress MLA Gundagardi) (Stopped and beat car driver) (Incident captured in CCTV)

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details