मुरैना। मध्य प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी मंत्री उमंग सिंघार के बयान के बाद मचा बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आ गया है. मुरैना के अम्बाह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी, कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाया अनदेखी का आरोप - मुरैना न्यूज
कांग्रेस के अंदर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंत्री उमंग सिंघार के बयान के बाद मचा बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
विधायक कमलेश जाटव का कहना है कि उनके ही विधानसभा इलाके के एक स्वास्थ्य कर्मचारी गिर्राज उपाध्याय का बुरहानपुर स्थानांतरण कर दिया गया था. इसे लेकर उन्होंने मंत्री से कई बार बात की, लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं रोका गया. इसके अलावा कमलेश जाटव का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र अंबाह पोरसा में कोई भी महिला डॉक्टर नहीं है. अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी कमी है. जिसे लेकर उन्होंने मंत्री से कई बार शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उनके क्षेत्र में किसी भी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं की गई है.
कमलेश जाटव ने ट्रांसफर को लेकर किसी भी तरह के पैसे के लेन-देन की बात से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने यह जरूरी माना है कि कई विधायकों के काम नहीं हो रहे हैं, इसे लेकर वह अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात भी करेंगे.