मुरैना। मतदान के बाद अब मतगणना में निष्पक्ष कार्य हो, इसकी मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को आयुक्त चंबल संभाग कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपा. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक कुणाल चौधरी और जिले की पांच विधानसभाओं के कांग्रेसी उम्मीदवार सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
अधिकारियों पर चलेगा कमलनाथ सरकार का डंडा
इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जिला प्रशासन पर भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'आयुक्त चंबल संभाग को चेताया गया है कि, अगर मतदान में निष्पक्षता नहीं बढ़ाई गई, तो 10 नवंबर के बाद कमलनाथ सरकार का डंडा ऐसे अधिकारियों पर चलेगा.'
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, 'यह लोग पूर्व मंत्री नहीं बल्कि भाभी मंत्री हैं. कमलनाथ प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री हैं.' इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र को कलंकित करने का आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह को विधायक खरीदने वाला और ज्योतिरादित्य सिंधिया को विधायक बेचने वाला सौदागर बताया. जीतू पटवारी ने कहा कि, 'प्रशासन ने मतदान के दौरान जो किया, उसे हम भूल भी सकते हैं, लेकिन अगर मतगणना में पारदर्शिता नहीं रखी गई, तो इसके भयानक परिणाम हो सकते हैं, क्योंकि जनता ने कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का मन बना लिया है.'