मुरैना। प्रदेश में खाली हुई 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. कभी संधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने बिना नाम लिए सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर वही लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं, जो उनके यानी सिंधिया के साथ व्यवसायिक संबंध रखते हैं. कांग्रेस का जमीनी कार्यकर्ता और समर्पित कार्यकर्ता कल भी कांग्रेस के लिए काम करता था और आज भी कांग्रेस के लिए काम कर रहा है.
पूर्व मंत्री रामनिवास ने सिंधिया समर्थकों को बताया धोखेबाज और व्यवसायी, कहा- उपचुनाव में जनता सिखाएगी सबक
कभी संधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बिना नाम लिए सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही विधानसभा उपचनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया है. पढ़िए पूरी खबर...
रामनिवास रावत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को जनमत दिया था, लेकिन इन 22 विधायकों ने भाजपा में जाकर जनता के मत को बेच दिया है. जनता इन सब धोकेबाजों को उप चुनाव में सबक सिखायेगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उपचुनाव में सारी की सारी सीटें जीतेगी.
बता दें कि उपचुनाव को देखते हुए दोनो पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. वहीं सिंधिया समर्थक कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर लगातार भाजपा में जा रहे हैं. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. ऐसे में कांगेस के कार्यकारी अध्यक्ष का बयान आया है, जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले सिंधिया समर्थक कांग्रेसियों को व्यवसायी बताया है. वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस से कार्यकर्ताओं का मोहभंग बता रही है.