मुरैना। कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह के पक्ष में आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, जो सिंधिया कुछ दिन पहले तक अपने आपको टाइगर कहते थे, अब वे खुद को कौवा कहने लगे हैं और 3 नवंबर को चुनाव होने के बाद वो कहां तक पहुंच जाएंगे, यह अब जनता को तय करना है. अजय सिंह राहुल भैया ने पीएचई मंत्री और सुमवाली से भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना को ग्वालियर चंबल अंचल का सबसे बड़ा रेत और शराब माफिया भी बताया.
अजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, कंसाना जब 2003 में जब मेरे साथ राज्य मंत्री थे, तब भी अवैध खनन के काम किया करते थे और आज भी रेत का अवैध खनन करने का काम करते हैं, ग्वालियर- चंबल अंचल में अगर रेत का सबसे बड़ा कोई माफिया है, तो वो एदल सिंह कंसाना है. यही नहीं अवैध शराब का कारोबार और टोल प्लाजा पर अवैध वाहनों का परिवहन कराने का काम करने वाले सबसे बड़े माफिया भी वो ही हैं. इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाहा को ईमानदार और जन सेवक बताते हुए आमजन से प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.