मुरैना।दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और शिवराज सरकार में राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया द्वारा कमलनाथ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता देर रात कलेक्ट्रेट पहुंचे और कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि, अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस मजबूरन सड़कों पर उतरेगी.
गिर्राज दंडोतिया के विवादित बयान पर कांग्रेस ने की FIR की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कलेक्टर को FIR की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरने का भी चेतावनी दी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा का कहना है कि, विवादित बयान पर चुनाव आयोग भी सख्त हुआ है. इस मामले में अभी वीडियो देखकर बयान पर चुनाव आयोग के लिए प्रतिवेदन बनाया जा रहा है, अब चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगा.
मध्यप्रदेश की 28 सीटों के रण में दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. विकास का मुद्दा तो दूर व्यक्तिगत तौर पर एक दूसरे पर हमला ज्यादा किए जा रहे हैं. दिमनी विधानसभा में गिर्राज डंडोतिया ने कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा था कि, 'डबरा की जगह दिमनी होता, तो कमलनाथ की यहां से लाश उठकर जाती'. उस सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे.