मुरैना। नामांकन फार्म की समीक्षा के दौरान भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उम्मीदवारी पर संकट के बादल छा गए, क्योंकि नरेंद्र सिंह के शपथ पत्र में रेवेन्यु शुल्क के टिकट कम मूल्य के लगाए गए थे. इस बात पर कांग्रेस उम्मीदवार के वकील ने आपत्ति पेश की और नामांकन फॉर्म को निरस्त करने की मांग की है.
नरेंद्र सिंह तोमर के फॉर्म पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, सकते में आ गये कार्यकर्ता - एमपी न्यज
कांग्रेस प्रत्याशी के वकील दीनबंधु शर्मा व बसपा प्रत्याशी के वकील रणवीर सिंह आर्य ने आपत्ति लगाई कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के शपथ पत्र में नोटरी द्वारा उचित मूल्य के टिकट, जो 50 रुपए कीमत के होने चाहिए वे चिपके नहीं हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी के आपत्ति लगाने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के चेहरे उतर गए. आपत्ति के निराकरण में तकरीबन 5 घंटे लग गए इस दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता काफी सकते में रहे. हालांकि बाद में रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर प्रियंका दास ने नोटरी करने वाले वकील की गलती मानकर आपत्ति को खारिज कर दिया. रिटर्निंग ऑफिसर के निर्णय देने के बाद भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली.
दरअसल बुधवार को जिन प्रत्याशियों ने 23 अप्रैल तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पेश किए थे. उनकी समीक्षा होनी थी, समीक्षा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रियंका दास सहित चुनाव प्रेक्षक भी बैठे थे. करीब एक बजे कांग्रेस प्रत्याशी के वकील दीनबंधु शर्मा व बसपा प्रत्याशी के वकील रणवीर सिंह आर्य ने आपत्ति लगाई कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के शपथ पत्र में नोटरी द्वारा उचित मूल्य के टिकट जो 50 रुपए कीमत के होने चाहिए, वे चिपके नहीं हैं. इसलिए नामांकन आवेदन अपूर्ण है. इसलिए नामांकन को निरस्त किया जाए. इसके लिए दोनों ही वकीलों ने नोटरी अधिनियम के अनुच्छेद 45 का हवाला भी दिया.