मुरैना। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसमें जिले की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. वहीं इस संबंध में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है.
कांग्रेस से जौरा प्रत्याशी का विरोध शुरू, कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला - congress candidate pankaj upadhyay
मुरैना जिले में एक बार फिर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशियों के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है, जहां जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पंकज उपाध्याय का पुतला दहन किया गया.
कांग्रेस उम्मीदवार पंकज उपाध्याय का पुतला दहन
दूसरी लिस्ट घोषित होते ही जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए पंकज उपाध्याय का विरोध शुरू हो गया है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जौरा प्रत्याशी पंकज उपाध्याय का पुतला जलाया. इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. हालांकि सिर्फ यही नहीं दिमनी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर का भी विरोध किया जा रहा है.