मुरैना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 1.75 लाख लोगों को बड़ी सौगात देते हुए, उन्हें घर दिए हैं. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में निर्मित 1.75 लाख आवासों का उद्घाटन किया. वहीं पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी को सनातन धर्म के अनुयायी पार्टी माना जाता है और बीजेपी के नेता सदैव धर्म और नियमों की बात करते हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि धर्म के नियमों का पालन करने वाली बीजेपी पितृ पक्ष के दौरान हितग्राहियों को पीएम आवास के तहत दिए जाने वाले भवनों की चाबी वितरण कर गृह प्रवेश कैसे करा सकती है.
पितृ पक्ष में पीएम मोदी ने MP में बांटे आवास, कांग्रेस ने उठाए सवाल - मुरैना न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 1.75 लाख लोगों को घर दिए हैं. वहीं उनके इस कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि बीजेपी पितृ पक्ष में शुभ कार्य कैसे करा सकती है.
इस मामले पर मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से जब सवाल किए गए कि पितृ पक्ष के दौरान कोई भी शुभ कार्य आयोजित नहीं होते, ऐसे में प्रदेश सरकार गरीब लोगों को भवन वितरित कर गृह प्रवेश का कार्य आयोजित कर रही है. ये कितना उचित है. इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और उन्होंने ये कहते हुए बात को समाप्त कर दिया कि जब मुख्यमंत्री ने ये निर्णय लिया है तो कुछ सोच कर लिया होगा, हालांकि उन्होंने कहा कि वो इस बात से सहमत हैं कि पितृ पक्ष में कोई भी शुभ कार्य नहीं होते. कांग्रेस पार्टी ने इस पर सवाल उठाते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पाखंड बताया और सिर्फ चुनाव में जनता को गुमराह करने आरोप लगाया है.