मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के दिए निर्देश - कर्फ्यू का सख्ती से पालन

मुरैना में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को जिले में कर्फ्यू को पूरी सख्ती के साथ लागू करवाने के निर्देश दिए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुये पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

commissioner gave instructions to strictly follow curfew in morena
चंबल कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jul 10, 2020, 3:14 AM IST

मुरैना। चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा ने मुरैना जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने आदेश में कहा का अगर कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुये पाया जाए तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाए.

कमिश्नर ने कहा कि कोरोना काल में लोंगो के जीवन को बचाने के लिये ही कर्फ्यू का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन इसका क्रियान्वयन ठीक ढ़ंग से नहीं हो पा रहा है. लोग सड़कों पर आवागमन कर रहे है, गलियों में पान की दुकाने सहित अन्य दुकानें भी संचालित हो रही है, यह सब नहीं होना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी दुकानें शत प्रतिशत बंद रहें. लोग अपने घरों से निकलकर दरवाजे पर इकट्ठे होकर बैठ रहे हैं, उन्हें भी पूरी तरह से घर के अंदर रहने की सलाह दी जाए.

कमिश्नर ने कही कि यदि बाइक पर तीसरा व्यक्ति बैठा मिले तो तत्काल वाहन को जब्त करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जबकि जिले में बाहर से आने वाले लोगों से भी पूछताछ की जाए. उन्होंने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूरी तरह से बाजार, स्कूल, काॅलेज सहित सभी अन्य संस्थाये बंद है, तो लोंगो की भीड़ जमा क्यों हो रही है. इसको गंभीरता के साथ लें और कर्फ्यू का सख्ती से पालन करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details