मुरैना। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधियों से जुडे़ अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं. यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने बुधवार को कलेक्टरेट सभागार में उपस्थित स्वीप से जुडे़ अधिकारियों को दिये.
कलेक्टर प्रियंका दास ने बैठक में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम हुआ है. उन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर स्वीप की गतिविधियां प्रारंभ कराई जायें. उन्होंने कहा कि स्वीप की गतिविधियां नाम मात्र की नहीं होना चाहिये मुझे धरातल पर उन मतदाताओं को प्रेरित करने के फोटो चाहिये. कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा उन अधिकारियों की खैर नहीं होगी.
इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करें जिनमें मतदान प्रतिशत विधानसभा में कम हुआ है. वहां अभी से ईवीएम, वीवीपैट मशीन इशू करा लें और उन्हें मतदान के लिये प्रेरित करें. कलेक्टर ने कहा कि बजट की कमी नहीं है स्वीप की गतिविधियों में कमी नहीं होनी चाहिये इसके लिये प्रत्येक जनपद, प्रत्येक नगरपालिकायें, प्रत्येक हॉस्पिटल, प्रत्येक स्कूलों में फ्लैक्स बैनर तत्काल तैयार कराकर लगवाये जायें.
उन्होंने कहा कि 8 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन होगा. इसके लिये ग्राम सभा में आने वाली महिलाओं को ही मताधिकार का उपयोग करना बतायें. कलेक्टर ने कहा कि 1950 डायल नंबर निशुल्क है. इसमें कोई भी मतदाता इस नंबर पर फोन करके अपनी इपिक कार्ड संबंधी जानकारी या नवीन इपिक कार्ड बनवाने के लिये चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को चुनाव से संबंधित अन्य निर्देश भी दिए.