मुरैना।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने मुरैना एवं दिमनी विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले उपचुनाव के बारे में चर्चा की. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सभी सावधानियां बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर का ज्ञान ऐसा होना चाहिए कि चुनाव कार्य के दौरान ईवीएम, व्हीव्हीपैट मशीन कहीं भी बंद नहीं हो. अगर बंद होती भी है तो उसे तत्काल पहुंचकर दुरूस्त कर सकें.
MP उपचुनाव: मुरैना और दिमनी के सरकारी अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने की बैठक - EVM machine
मुरैना जिले में उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तैयारियां शुरु कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी और मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने मुरैना और दिमनी विधानसभा क्षेत्र सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की.
कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर जिसको जहां नियुक्त किया है. वे 10 से 12 मतदान केन्द्रों में रहेंगे. ऑफिसर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और मतदान केन्द्र के के तहत आने वाले बीएलओ, आशा कार्यकर्ता, सचिव, जीआरएस एवं अगर शासकीय भवन नहीं है तो निजी भवन मालिक का भवन खुलवाने के लिये मोबाइल नंबर लेकर सुरक्षित रखें.
सभी जगहों परर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिये विधानसभा उपचुनाव में जो मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, उनमें शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 800 मतदाता एवं शहरी क्षेत्र में 1000 मतदाता मतदान केन्द्र पर दर्ज हैं तो उन मतदान केन्द्रों में से सहायक मतदान केन्द्र बनाने होंगे. इसके लिये सेक्टर ऑफिसर अपने-अपने सेक्टर में यह सुनिश्चित करें कि ऐसे कितने मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 801 एवं 1001 मतदाता मतदान करेंगे. उन केन्द्रों को चिन्हित करें और उनमें से सहायक मतदान केन्द्र के लिये भवन, छाया, सोशल डिस्टेंस के हिसाब से लाइन लगने के लिये स्थान का अवलोकन करें.