मुरैना। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आज निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया. पोलिंग बूथों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जो सुविधाएं बताई गई हैं, उसका निरीक्षण किया गया और कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया ने मुरैना विधानसभा और सुमावली विधानसभा क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर पीने का पानी, पोलिंग बूथ के अंदर प्रकाश की व्यवस्था और निशक्त मतदाताओं के लिए रैंप आदि की व्यवस्था है या नहीं इसकी जानकारी संबंधित बीएलओ और प्रधानाध्यापक से ली.