मुरैना। प्री-मानसून बारिश ने नगर निगम के इंतजामात की पोल खोलकर रख दी है. एक दिन की बारिश में आधे से ज्यादा शहर जलमग्न हो गया. ऐसे में बारिश के समय क्या हाल होगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों की बैठक ली, जहां मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. सभी संबंधित विभागों को सुचारू तरीके से काम करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान बैठक में मौजूद विधायक रघुराज कंसाना ने नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर बताते हुए कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
मानसून की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, नगर निगम अधिकारियों को लगाई फटकार - मुरैना
मानसून की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों की बैठक ली. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सुचारू रूप से काम करने के कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 7 दिनों में काम खत्म करने के निर्देश दिए हैं.
क्या है मामला
⦁ नगर निगम ने मानसून को लेकर कोई तैयारी नहीं की है.
⦁ वहीं पूर्व में चल रहे निर्माण कार्यों के पूरे ना होने से भी हालात खराब हुए हैं.
⦁ नाला नंबर 1 पर चल रहा निर्माण कार्य पूरा ना होने की वजह से पूरे इलाके के घरों में पानी जा रहा है.
⦁ इसमें हुई लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने कड़े लहजे में नगर निगम को फटकार लगाई.
⦁ 7 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
⦁ महापौर इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं. उनके अनुसार जो काम पहले होना था वो नहीं किए गए.
⦁ विधायक रघुराज कंषाना ने पिछली सरकार के समय का हवाला देते हुए कमियों को दूर करने का भरोया दिलाया.
⦁ कलेक्टर ने वार्डों में सफाई से लेकर नालों का ड्रेनेज सिस्टम सही कराने रे निर्देश दिए हैं.