मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कलेक्टक प्रियंका दास ने महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ - महिला सुरक्षा

मुरैना में महिला और लड़कियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिले में ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ किया है.

कलेक्टक प्रियंका दास ने महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ

By

Published : Jul 10, 2019, 11:35 PM IST

मुरैना| महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिले में ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ किया है. जिसमें कलेक्टर प्रियंका दास ने डेस्क के संचालन की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली और उपस्थित समुदाय को दी है. इस अवसर पर पुलिस, प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टक प्रियंका दास ने महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ

प्रदेश सरकार ने महिला ऊर्जा डेस्क लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और उन्हें सुरक्षा देने के लिए प्रदेश के 10 जिलों को चिहिन्त किया है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को अब छिपाना नहीं बल्कि दोषी को सजा दिलाना है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क पर महिलाओं को अच्छा वातावरण मिलेगा. उन्हें बिना झिझक के अपनी बात रखने का एक अच्छा स्थान मिलेगा. महिलाएं अब अपराध को सहन नहीं करेंगी.

डी.एस.पी. मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि ऊर्जा डेस्क प्रारम्भ की गई हैं जिसमें हत्या और हत्या का प्रयास, महिला का अशिष्ट रूपण, आत्महत्या या तुक्ष्यप्रेरणा, अनैतिक व्यापार, अपहति या घोर उपहति, बलात्कर और अप्राकृतिक अपराध, लज्जा का अनादर एवं लोक स्थान में अनाचार, जारकर्म, दहेज प्रथा, पति एवं नातेदारों द्वारा क्रूर व्यवहार, द्विविवाह एवं नातेदारों द्वारा क्रूर व्यवहार, द्विविवाह एवं मौके मैरिज, गर्भपात, घरेलू हिंसा आदि प्रकरणों में कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details