मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उड़ीसा के छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - उड़ीसा से मुरैना पहुंचे नवोदय विद्यालय के छात्र

रविवार को अपने गृह प्रदेश उड़ीसा के लिए रवाना हुए नवोदय विद्यालय के सभी छात्र मंगलवार की रात अपने गृह जिले अंगुली के नवोदय विद्यालय पहुंचे.

All students of Orissa leave for home
उड़ीसा से छात्र-छात्राएं घर के लिए हुए रवाना

By

Published : May 6, 2020, 12:21 PM IST

मुरैना।रविवार को अपने गृह प्रदेश उड़ीसा के लिए रवाना हुए नवोदय विद्यालय के सभी छात्र मंगलवार की रात अपने गृह जिले अंगुली के नवोदय विद्यालय पहुंचे. इन सभी छात्रों के लिए विद्यालय प्रबंधन ने रात को विद्यालय में ही रहने की व्यवस्था की. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बुधवार की सुबह सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उनके घर पहुंचाएंगे.

उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान योजना के तहत उड़ीसा के 22 छात्रों को एक साल के लिए माइग्रेट कर गत वर्ष नवोदय विद्यालय मानपुर में शिफ्ट किया गया था. इन छात्रों में 9 छात्राएं और 13 छात्र शामिल थे. हाल ही में विद्यालय की परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद लॉकडाउन प्रभावी होने के कारण ये छात्र अपने घरों के लिए नहीं जा सके थे. कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस ओर ध्यान दिलाया तो जिला प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता दिखाई और छात्रों को उनके गृह जिले भिजवाने की व्यवस्था की गई.

कलेक्टर प्रियंका दास रविवार को विद्यालय पहुंचीं जहां स्लीपर कोच को हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया. उड़ीसा के लिए रवाना छात्रों का पहला पड़ाव नरसिंहपुर जिले का विद्यालय रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details