मुरैना। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शनिवार को प्रातः नगर निगम के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया. उन्होंने नगर निगम कमिचारियों को निर्देश दिये कि 15-15 दिन का साफ-सफाई का रोस्टर बनायें. कलेक्टर ने कहा कि शहर में डपिंग स्थान कम रहे है, इसके लिये आवश्यक उपकरण निगम क्रय करें.
भैंस मालिक से भैंस रोड़ पर न बांधने की कि अपील
कलेक्टर वर्मा रामनगर पहुंचकर शर्मा गली पहुंचे, जहां नियमित सफाई होते मिली. लेकिन भैंसे रोड़ पर बंधी हुई पाई गई. कलेक्टर भैंस मालिक से भैंस रोड़ पर न बांधने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि गोबर से नालियां चोक होती है, जिससे शहर में गंदगी उत्पन्न होती है.
कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण सफाई दरोगा के निलंबन के दिए निर्देश
कलेक्टर ने जीवाजीगंज पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां सफाई दरोगा कैलाश विलंब से पहुंचे, कारण पूंछे जाने पर उन्होंने ग्वालियर से अप-डाउन करने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कैलास को निलंबन करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये.
जय मां कैलादेवी से घरेलू सिलेण्डर जब्त
सफाई अभियान का जायजा लेते हुए कलेक्टर बाजार की ओर पहुंचे, जहां जय मां कैलादेवी नास्ता सेंटर पर घरेलू सिलेंडर उपयोग किया जा रहा था. जिस पर कलेक्टर ने सिलेण्डर को जब्त करने के निर्देश दिए.
नगर निगम व्यापारियों की बैठक बुलायें
सफाई अभियान का जायजा लेते समय कलेक्टर अनुराग वर्मा ने निगम कमिश्नर को निर्देश दिया कि व्यापारियों की बैठक बुलाई जाये और उन्हें अपनी दुकान या घर के पास डस्टबिन रखने को कहा जाए. साथ ही दुकानो से निकने वाले कचरे को कचरा गाड़ी में देने को कहा जाए.
कलेक्टर ने लिया सफाई का जायजा नियमित सफाई का होगा निरीक्षण
कलेक्टर ने कहा कि सफाई अभियान सभी नगरीय निकायों में नियमित रूप से हो, इसके लिए वे खुद सभी नगरीय निकायों में बारी-बारी से भ्रमण करेंगे. गंदगी मिलने पर संबंधित सीएमओ के खिलाफ कार्रवाही होगी.
गाड़ी अड्डा का किया निरीक्षण
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर निगम के गाड़ी अड्डा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोबर, कचरा अलग होने की विधि को देखा तथा पुराने वाहनों को राजसात कर पैसा एकत्रित करके अन्य नये वाहन क्रय करने के निर्देश दिये.
इन सभी स्थानों पर किया निरीक्षण
भ्रमण के समय कलेक्टर ने हनुमान चैराहा, स्टेशन रोड़, महादेव नाका, जीवाजीगंज, रामनगर फाटक बाहर, ओवरब्रिज, अंडरव्रिज, पीजी काॅलेज, एमएस रोड़ आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक ललित शर्मा, केशव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.