मुरैना। जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों के लिए खरीफ का सीजन शुरू हो जाता है. उन्हें बोवनी के लिए बीज की जरूरत पड़ने लगती है. लेकिन कोरोना काल के चलते जिले में तीन दिन कर्फ्यू लगाया है. जिसके चलते किसानों को बीज नहीं मिल पा रहा था. इस पर किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से गुहार लगाई. केंद्रीय मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए. जिसके बाद अब जिले में बीज की दुकानें खुल सकेंगी. ये दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुलेगी.
केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने बीज दुकानें खोलने की दी अनुमति, ये होगी समय सीमा
मुरैना में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान कलेक्टर ने खरीफ के सीजन को देखते हुए बीज दुकानों को खोलने की परमिशन दी है.
बता दें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. बीज की समस्या का मुद्दा मंगलवार को जिले के जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने रखा था. जिसमें बताया गया कि बारिश होने के बाद से जिले में बोवनी का काम शुरू हो गया है, लेकिन कर्फ्यू होने की वजह बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, इस हाल में किसानों को बीज लेने के लिए किसानों को दूसरे जिले में जाना पड़ेगा.
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर प्रियंका दास से बीज की दुकान खुलवाने के विषय में चर्चा की थी और रियायत देने की बात कही. कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि किसानों को बीज की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कुछ बीज दुकानों को कर्फ्यू के दौरान रियायत दी गई हैं. इन दुकानों से किसान बीज खरीद सकते हैं.