मुरैना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मुरैना दौरे पर रहेंगे. जहां वे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे, साथ ही प्रदेश स्तरीय शहरी पत्र पर विक्रेता योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के कई शहरों से हाथ ठेला विक्रेताओं से सीधे बात कर उन्हें योजना के माध्यम से ऋण स्वीकृत करने संबंधी जानकारी भी देंगे.
शनिवार को मुरैना दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, कोरोना पर लेंगे समीक्षा बैठक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मुरैना दौरे पर रहेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे, साथ ही प्रदेश स्तरीय शहरी पत्र पर विक्रेता योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, जिसको लेकर भी प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, और दोनों पार्टी बीजेपी और कांग्रेस उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.